
कलानी में 11 लोगों ने किया रक्त का महादान…
समाजसेवी प्रिंस के जन्मदिन पर आयोजित शिविर में राजद नेता अजीत ने की रक्तदान
अजीत बोले:रक्तदान शिविर में भाग लेकर युवा बने समाज के लिए उदाहरण
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)।प्रखंड क्षेत्र के कलानी चौक स्थिति सम्राट हॉस्पिटल के तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर में 11लोगों ने रक्त का महादान किया।इस अवसर पर राजद नेता अजीत कुमार सिंह उर्फ नन्हे भी रक्तदान शिविर का हिस्सा बने।रक्तदान करने के बाद उन्होंने बताया कि कहीं भी रक्तदान शिविर आयोजित होता हो वहां पर युवाओं को अवश्य रक्तदान कर समाज के लिए उदाहरण बनना चाहिए।रक्तदान करने से कई तरह की बीमारियों से स्वयं को छुटकारा मिलता है साथ ही दूसरों को एक नया जीवन।वहीं राजद नेता ने प्रिंस कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन कलानी के समाजसेवी प्रिंस कुमार मौर्य के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया।मौके पर प्रिंस कुमार ने बताया कि रक्त के अभाव में दुर्घटना में घायल, गर्भावस्था या गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। रक्तदान करने से ऐसे लोगों को समय पर रक्त मिल पाएगा और उनका जीवन बच पाएगा।सभी को जन्मदिन या अन्य कोई शुभ अवसरों पर यादगार के स्वरूप रक्तदान ,वृक्षारोपण जैसे नेक काम अवश्य करना चाहिए।उन्होंने बताया कि समाज में भ्रांतियां फैली हुई है कि रक्तदान करने से शरीर को हानि पहुंचती है जबकि ऐसा कुछ नहीं होता है। स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करने के बाद हर तीसरे महीने में दुबारा रक्तदान कर सकता है।रक्तदाताओं में राजद नेता अजीत कुमार सिंह उर्फ नन्हे,अरविंद गुरुदेव , सम्राट हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. आशीष मौर्य ,मनोज कुशवाहा (तीवाय), मनोज कुमार सिंह (मापतपुर), श्रवण कुमार सिंह, दया प्रजापति, भरत शर्मा, ज्योति कुमार (सरपंच),श्रीशचंद्र वर्मा शामिल हैं तथा इस मौके पर ग्राम पंचायत सिसौड़ा के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ,रक्त केंद्र लैब टेक्नीशियन अजय शर्मा ,निरंजन सिंह, पंकज शाक्य,काशीनाथ सिंह, सरविंद सिंह पृथ्वी कुमार सिंह ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।