
कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के बैनर तले सिसौड़ा में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ..
निर्वाणा नेत्रालय सासाराम के डॉकटर्स ने किया निःशुल्क नेत्र जांच
अनमोल होमियो हाल सिसौड़ा ने घुटने के दर्द की दवा का निःशुल्क वितरण किया
सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार की देखरेख में हुआ कैम्प का आयोजन
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)। स्वतंत्रता दिवस पर सिसौड़ा पंचायत में मुखिया प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा पंचायत मुख्यालय पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में झंडोतोलन का कार्य किया गया जिसके उपरांत कैम्प लगाकर निःशुल्क नेत्र जांच एवं घुटने के दर्द की दवा जरूरतमंद लोगों को दी गई। निर्वाणा नेत्रालय के डॉक्टर्स के द्वारा 150 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 30 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए । जिसका निःशुल्क इलाज और फ्री चश्मा दिया जाएगा। वही अनमोल होमियो हाल के डॉक्टर जवाहर सिंह के द्वारा 45 घुटने के दर्द से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क दवा दिया गया।
पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार क्षेत्र में सेवा की मिसाल बनते जा रहे । अभी पिछले 28 जुलाई को इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के द्वारा पंचायत संसाधन केंद्र में ही 450 लोगों को निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाकर मुफ्त दवा वितरण का कार्य किया गया । मुखिया प्रदीप का मुहिम( आओ मिलकर बनाए अफसरों वाला गाँव) युवाओं में उत्साह भर रहा है गावो में क्विज की शुरुआत हो रही है। इस मौके पर पंचायत सचिव विजय प्रसाद, कार्यपालक सहायक तमन्ना प्रवीण, आकांक्षी ब्लॉक से सुहैल अहमद, डॉक्टर रुचिर , डॉ जवाहर सिंह , समाजसेविका शिल्पा देवी, शैल कुमारी , वार्ड सदस्य कृष्णकांत उपाध्याय, अनिल गुप्ता, अनुज कुमार , रविन्द्र प्रसाद, उपमुखिया नवरंगिया देवी, दिलशाद हुसैन, श्याम प्रजापति, कृष्णा अभिषेक, बिक्रम सिंह, बृजमोहन राम एवं पंचायत के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।