
निजी अस्पताल मे शराब पार्टी …. दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीआरएन बक्सर । राज्य में शराबबंदी कानून लागू है।पुलिस प्रशासन इस कानून को सख्ती से लागू करने के लिए आए दिन कार्रवाई कर रही है।इसके बावजूद शराब तस्कर और पियक्कड़ कानून को ठेंगा दिखाते हुए अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।ताजा मामला शहर के चरित्रवन स्थित शील हॉस्पिटल का है। जहां शनिवार की रात हॉस्पिटल में शराब पार्टी चल रही थी।किसी तरह इसकी भनक पुलिस को लग गई और छापेमारी में दो गिरफ्तार कर लिए गए। साथ ही अस्पताल से पुलिस ने शराब की चार बोतल को बरामद कर लिया।पुलिस के द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शहर के शील हॉस्पिटल के अंदर कुछ लोगों के द्वारा शराब की पार्टी की जा रही है।सूचना मिलने के साथ ही नगर थाना प्रभारी संजय सिन्हा के द्वारा एक टीम बनाकर अस्पताल में छापेमारी की गई।जहां दो लोग शराब का सेवन करते हुए पाए गए।साथ ही मौके से पुलिस ने शराब की चार बोतल को भी बरामद किया है।
पुलिस के द्वारा पकड़े गए दोनों व्यक्तियों का मेडिकल जांच कराया गया है जिसमें दोनों व्यक्तियों के नशे में होने की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मनोज कुमार (55) पिता स्व.अजय कुमार सिंह ,महाराजा हाता, आरा व उपेन्द्र यादव पिता कन्हैया सिंह निवासी सिकरौल के रूप में हुई है।वही अस्पताल के डॉक्टर सुनील कुमार पिता भुवनेश्वर प्रसाद सिंह निवासी चरित्रवन के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है।