
बक्सर उत्थान मंच का हुआ संगठन विस्तार …
अध्यक्ष इंद्रजीत चौबे एवम सचिव पंकज उपाध्याय मनोनीत
बीआरएन बक्सर। बक्सर उत्थान मंच का संगठन विस्तार कार्यक्रम त्रिमोहनी घाट स्थित संगमेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में हुआ। इस मौके पर सर्वसम्मति से दायित्वों की घोषणा की गई। इसमें एक दर्जन कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी गई। बैठक का संचालन मंच के संयोजक मुकुंद सनातन एवं अध्यक्षता पंकज उपाध्याय ने किया। बैठक में मंच के संयोजक मुकुंद सनातन ने संगठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि बक्सर के सांस्कृतिक,ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थली जो विलुप्त हो रहे धरोहरों को पुनर्जीवित करने व उत्थान करने हेतु इस मंच का निर्माण किया गया है। बक्सर के विरासतों के साथ अन्याय हुआ है और सिद्धाश्रम के धरोहर को न्याय दिलाने का कार्य यह मंच करेगा। इसके पश्चात उन्होंने सर्व सम्मति से दायित्वों की घोषणा की। जिसमे अध्यक्ष इंद्रजीत चौबे को ,सचिव पंकज उपाध्याय को ,महामंत्री मोहित दुबे को ,कोषाध्यक्ष आशुतोष चतुर्वेदी को ,जिला मंत्री अमित दुबे को ,मिडिया प्रभारी मोहन चौबे को ,राजपुर विधानसभा विस्तारक सोनल तिवारी को ,नगर विस्तारक रोहित यादव को ,सलाहकार समिति सदस्य प्रियरंजन पांडेय और निरंजन पांडेय को ,कार्यालय प्रमुख संजय चौबे को ,संरक्षक संजय चौबे को एवम सदस्यता ग्रहण की जिम्मेदारी राकेश पाठक,अभिषेक राय,हीरा चौधरी,कृष्णा राय,बजरंगी सनातनी,अंकित पांडेय,जितेंद्र पांडेय,बबलू पासवान,मंटू कुमार,बबुआ कुमार,धन जी तिवारी,अभिमन्यु तिवारी को दी गई है।