
राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय में वितरण हुई पठन पाठन सामग्री
बीआरएन केसठ(बक्सर)।

बीआरएन केसठ(बक्सर)। प्लस टू उच्च विद्यालय केसठ के प्रांगण में बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका भावना कुमारी ने किया।

इस दौरान महिला एवं बाल विकास निगम बक्सर के समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में वर्ग 9 और 10 में पढ़ रही बालिकाओं को पठन-पाठन सामग्री जैसे बैग,टीशर्ट,टोपी आदि सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने कहा कि ये दिवस हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों को सम्मान देते हुए मनाया गया। यह दिन लड़कियों की आवाज को बुलंद करने के लिए मनाया जाता है, ताकि लोगों तक और हर घर तक यह आवाज पहुंच सके कि बेटी कुदरत का एक उपहार है और इसको सम्मान देना चाहिए। जो बेटी को पहचान देते है वहीं माता-पिता महान होते है। उन्होंने कहा कि अगर हमने अपने देश की नींव को मजबूत करना है तो हर माता-पिता को चाहिए कि वह अपनी बेटी को पढ़ाएं। इस अवसर पर विद्यालय में बेटियों को जागरूक करने से संबंधित सामूहिक गीत, पेंटिंग, चित्रकला, भाषण सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दहेज़ प्रथा,लोभी समाज आदि पर बालिकाओं ने गीत गा कर अतिथियों का मन मोह लिया। इस दौरान कुल 50 बालिकाओं को पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया।मौके पर मुख्य रूप से बीपीएम जीविका धर्मेंद कुमार गुप्ता शिक्षक धर्मेंद्र कुमार,उमेश कुमार,मुमताज अली,सुमन कुमारी,रंजू कुमारी,बिपिन कुमार, गुरन, बिरेन्द्र सहित अन्य मौजूद थे।

















