
एसएससी जीडी व दरोगा परीक्षा में जीएस एकेडमी रहा अव्वल
एसएससी जीडी में 22 छात्रों व दरोगा में 7 छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
सुमंत तिवारी व लीला कुमारी संस्थान से पढ़ कर दरोगा का ले रहे हैं प्रशिक्षण
बीआरएन भभुआ।शहर के छावनी मुहल्ला वार्ड नं 8 स्थित जीएस एकेडमी नौकरी वाला के छात्र-छात्राओं ने एसएससी जीडी में शानदार सफलता हासिल की है।तथा बिहार दरोगा के लिए 7 छात्र सफल हुए हैं।बीते 10 जुलाई एसएससी जीडी की जारी परीक्षा परिणाम में उक्त संस्थान के 22 परीक्षार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। सफल प्रतिभागियों में जागेबरांव गांव के विभा कुमारी, खैरा गांव के रमेश कुमार, सैंथा गांव के आकाश कुमार शर्मा,बम्हौर गांव के मुकेश कुमार सिंह,चैनपुर गांव के प्रिंस कुमार,भैरोपुर गांव के अंकित यादव, धर्मजीत कुमार,बड़की तकियां के अरुण राजभर,मासूम राज,सोनू कुमार,विशाल कुमार,विशाल यादव, हाटा के रामनारायण यादव व नीरज कुमार, तिवईं गांव के सरोज कुमार ,राहुल कुमार,कुणाल कुमार व प्रिंस कुमार , अमांव शिव नगरी गांव के गोलू कुमार ,ज्ञानेंद्र स्वामी तथा अक्षय लाल गोंड ने शानदार परचम लहराया है। तथा बिहार दरोगा ने चैनपुर गांव के दीपक कुमार,नीतीश कुमार,लीला कुमारी,भगवानपुर प्रखंड के राजपुर गांव की खुशी राजपूत,राजपुर गांव की ही निधि पटेल,मोहनियां प्रखंड के मोतिहारी गांव के सुमंत तिवारी तथा केसर गांव के रौशन कुमार शामिल हैं।जीएस एकेडमी के डायरेक्टर ई.विकास कुमार ने बताया कि मेरे संस्थान से 22 बच्चों का चयन एसएससी जीडी के लिए हुआ है तथा कुछ दिन पूर्व 7 बच्चों का चयन बिहार दरोगा के लिए हुआ था जिसमें दो लोग दरोगा बनने में सफल रहे जिनका नाम सुमंत तिवारी व लीला कुमारी है।इससे पहले भी बीते साल उनके कोचिंग संस्थान से बिहार पुलिस के लिए 5 बच्चों का चयन हुआ था।मेरे संस्थान में एसएससी,बैंक,रेलवे,बिहार पुलिस आदि जनरल कंप्टीशन की तैयारी कराई जाती है।उन्होंने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि सफलता छात्रों के समर्पण और अध्यापकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।छात्र-छात्राओं को बेहतर पढ़ाई की तैयारी का भरोसा दिलाते हुए सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कम शुल्क में पटना जैसी सुविधा यहां के छात्र-छात्राओं को दी जा रही है।छात्रों को सफलता के शिखर पर पहुंचाने में विद्या सिंह यादव, राय सिंह यादव,विवेक सिंह मौर्या,धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।














