
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज ऋषि राय का निधन, जिले में शोक की लहर


बीआरएन बक्सर। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता मामा जी राज ऋषि राय का रविवार के सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही कांग्रेस परिवार सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।निधन की खबर मिलते ही बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ दिवंगत नेता के आवास पहुँचे। इसके पश्चात सभी ने बक्सर मुक्तिधाम जाकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर डॉ. मनोज पांडे ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज ऋषि राय के निधन से उन्हें व्यक्तिगत रूप से तथा कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना अत्यंत कठिन है। उन्होंने कहा कि स्व. राय अत्यंत व्यावहारिक, स्नेही एवं समय-समय पर मार्गदर्शन देने वाले व्यक्तित्व थे। उनके आशीर्वचनों से पार्टी कार्यकर्ताओं को सदैव ऊर्जा और उत्साह मिलता था।डॉ. पांडे ने आगे कहा कि श्री राज ऋषि राय कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए तन-मन-धन से सदैव समर्पित रहे। इस दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. प्रमोद ओझा, कामेश्वर पांडेय, शिवाकांत मिश्रा, संजय कुमार दुबे, पप्पू दुबे, रोहित उपाध्याय, भोला ओझा, विनय कुमार सिंह, त्रियोगी नारायण मिश्रा, रिंकू यादव, दिवाकर सेठ, राजा रमन पांडेय, गुप्तेश्वर चौबे, धनजी पांडे सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग शामिल रहे।












