तीन दिनों से लापता जवान को पुलिस ने किया वाराणसी से बरामद ..
महिला मित्र की जुदाई से दुखी होकर था एकांतवास की चाहत मे
बीआरएन बक्सर । चौसा बक्सर मे निर्माणाधीन थर्मल पॉवर प्लांट का सुरक्षा गार्ड को चार दिनों के बाद वाराणसी के गंगा घाट से बरामद किया गया । जवान के भाई के अनुसार वह गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने से दुखी था । वह एकांत मे रहना चाहता था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखकर तथा एटीएम ट्रांजेक्शन और उसके सोशल मीडिया की तस्वीर अपलोड किए जाने के लोकेशन के आधार पर वाराणसी के गंगा घाट से उसे बरामद किया । उक्त सुरक्षा प्रहरी के भाई अशफाक अंसारी ने बताया कि अल्ताफ के सीनियर पूजा पाठ के लिए बनारस में गए हुए थे, जिनको वह घाट पर दिखाई दिया। इसके बाद वे लोग स्थानीय पुलिस और परिजनों को सूचित किये। महिला मित्र की जुदाई से वह डिप्रेशन में रह रहा था । जब वह तीन दिनों की छुट्टी मे था तो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।उसे ठीक होने में 42 दिन लग गये थे। इसके पश्चात वह ड्यूटी पर चला आया था , लेकिन तीन दिनों के पश्चात वह अचानक कही गायब हो गया था, जिसको परिजन सहित पुलिस खोजबीन कर रही थी। उसके मिलने से परिवार मे खुशी है।