
आरक्षण के मुद्दे पर डाॅ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास राजद का एक दिवसीय धरना ..
बीआरएन बक्सर। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास बक्सर राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने किया। बिहार में जब इण्डिया महागठबंधन नितीश कुमार के साथ सरकार मिल कर बनी थी ,तब अपने घोषणा पत्र के अनुसार जातीय और आर्थिक गणना करा कर बिहार में आरक्षण को 65% तत्काल प्रभाव से कर दिया गया था।फिर जब नीतीश कुमार इण्डिया महागठबंधन से बाहर हो कर आर एस एस के गोद में जाकर बैठ गए तब केन्द्र सरकार के साथ मिलकर कोर्ट के सहारा लेकर गरीबों का हक मारी करवा कर 65%आरक्षण समाप्त करवा दिए। अब पूरे देश में जातीय और आर्थिक गणना कर पूरे देश मे जिसकी जितनी जनसंख्या है उतना उसको हक दिलाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल लड़ाई जारी रखेगा। जब तक शोषित,पीड़ित वंचित लोगों का हक उचित न मिल जाय।जातीय जनगणना को , 9वीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए आज पूरे बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा महापुरुषों के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया।जिसमे बक्सर में भी अयोजित किया गया।इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह उपस्थित रहे और सभा को संबोधित किए।इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह,गणपति मण्डल, बैद्यनाथ सिंह, भरत सिंह, लालबाबु सिंह,बबन सिंह कुशवाहा प्रदेश महासचिव श्री निर्मल कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सुश्री श्वेता पाठक, युवा राज़द के प्रदेश महासचिव रामाशंकर सिंह कुशवाहा, संतोष कुमार भारती, आनिल सिंह, अजीत कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष क्रमशः ददन पासवान, उमेश कुमार सिंह, शिववचन सिंह , धर्मराज चौहान, युवा राजद जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र आजाद, सरोज राजभर ,ब्रह्मेश्वर चौहान, उमाशंकर सिंह, जगदीश पहलवान, कृष्ण बहादुर,प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रतिमा यादव, महीला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पूजा कुमारी,अर्जुन कुशवाहा, साबिर शाह, शहवाज अख्तर, रामेश्वर तुरहा, भुनेश्वर सिंह,मिराज खान, ओमप्रकाश माली, आफताब आलम, भगवान सिंह यादव, शशि राय, रामनरेश मौर्या, मनीष मौर्या , अखिलेश पासवान,भुट्टो खान की मुख्य रूप से उपस्थिति रही।