
अधिवक्ता तपेश्वरनाथ चौबे ने मनन मिश्रा को राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर दी बधाई व शुभकामना …
बीआरएन बक्सर। अधिवक्ता तपेश्वरनाथ चौबे ने बीसीआई के अध्यक्ष मनन मिश्रा को राज्यसभा सांसद बनाये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। ज्ञात हो कि मनन कुमार मिश्रा मूल रूप से गोपालगंज के निवासी हैं। वह पहली बार अप्रैल 2012 में बीसीआई के चेयरमैन निर्वाचित हुए थे और इसके बाद से हीं उनका जीत का सिलसिला अनवरत जारी है।वह 1980 में पटना लॉ कॉलेज से वकालत की डिग्री लेकर गोपालगंज सिविल कोर्ट में वकालत शुरू किये थे। वह अपने बैच के टॉपर एवं गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके है। उन्होने गोपालगंज में एक साल वकालत करने के बाद 1982 में पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू दिया था। सामाजिक कार्यकर्ता और युवा अधिवक्ता तपेश्वरनाथ चौबे ने भारतीय अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्र को भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य सभा सदस्य के लिए बिहार से उम्मीदवार चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तथा भाजपा शीर्ष नेतृत्व के प्रति एक अधिवक्ता को सम्मान देने के लिए आभार जताया है। श्री चौबे ने कहा कि हम अधिवक्ताओं की वर्षो से मांग थी कि राज्य सभा और राज्य की विधान परिषद में अधिवक्ता हेतु कम से कम एक सीट आरक्षित किया जाय । श्री मिश्र की उम्मीदवारी अधिवक्ताओं के मांग के प्रति उठाया गया एक कदम है । आशा है विधान परिषद में भी इसी तरह से किसी अधिवक्ता को मनोनीत किया जायेगा। तपेश्वरनाथ चौबे ने बताया कि बीजेपी के इस लोकप्रिय कदम से बक्सर जिले के अधिवक्ताओं मे खुशी व्याप्त है। वह श्री मिश्रा से मिलकर बधाई दे चुके है।











