
राज इनोवेशन एकेडमिक स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस…
बीआरएन बक्सर । अशोक नगर मित्रलोक काॅलोनी स्थित राज इनोवेशन एकेडमिक स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विविध कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार ने महान शिक्षाविद और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। बच्चों ने अपने अपने क्लास मे क्लास टीचर से रीबन कटवाकर प्रवेश कराया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक और बच्चों ने मिलकर केक काटा और शिक्षक दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया। छात्रों ने प्रधानाचार्य और कोआर्डिनेटर सहित सभी शिक्षकों को कलम, डायरी, पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। विशेष कार्यक्रम को प्रबंधित करने मे अध्यापिका सरोज सर्राफ, सुप्रिया कुमारी, अंजलि कुमारी और शिवानी कुमारी का योगदान रहा। शिक्षकों मे मुन्ना श्रीवास्तव, कामेश्वर कुमार, प्रेम कुमार और कोआर्डिनेटर रामू कुमार ने बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व बताते हुए समाज मे शिक्षकों की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक सामान्य परिवार से जन्म लेकर देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक का सफर शिक्षा के बल पर तय किये। उनकी जीवन गाथा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
बता दे कि राज इनोवेशन एकेडमिक ट्रस्ट के द्वारा राज कोचिंग सेंटर और राज इनोवेशन एकेडमिक स्कूल संचालित किया जाता है । दोनों संस्थानों के निदेशक राजेश कुमार चौबे है। राज कोचिंग सेंटर (नगरपरिषद भवन के पीछे) इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के बीच अंग्रेजी विषय की विस्तृत जानकारी के लिए जिलेभर मे प्रसिद्ध है। वहीं अशोक नगर मित्रलोक काॅलोनी मे प्ले ग्रूप से लेकर अष्टम तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय है जहां कम शुल्क मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है।