
जदयू को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने को हुई बैठक …
बीआरएन बक्सर । जदयू के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय गोयल धर्मशाला में मंगलवार को सभी प्रखण्ड प्रभारी और विधान सभा प्रभारी के साथ जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में जदयू को बूथ स्तर तक मजबुत करने और अधिक से अधिक वोट को अपने पक्ष में ट्रांसफर करने संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। जदयू कार्यकर्ताओ ने अपनी बातों को रखा और समस्या के समाधान हेतु सुझाव दिया। वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वोट गांव, प्रखण्ड , जिला सहित प्रदेश भर मे सभी जगह पर है क्योंकि हमारे नेता जन-जन के नेता हैं। वह न्याय के साथ सभी वर्गो के समावेशी विकास के लिए सदैव संकल्पित रहते हैं । सभी बूथों पर जिला के नेता को प्रखण्ड का प्रभारी चिन्हित कर दल को मजबूत बनाने का प्रयास करना है। हम सभी लोगों को सार्थक पहल करना है। सभी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उसको पूरा करने से ही जदयू के साथ लोग मजबूती से हर समय खड़े रहेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी जरूर विजय होगी ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहन चौधरी, संजय सिंह राजनेता, सुरेंद्र कुशवाहा,राघवेंद्र उज्जैन, प्रीति पटेल, मोहम्मद मुस्तफा, काशी सिंह, सिद्धेश्वर चौधरी, आजाद सिंह राठौड़, विमलेंद्र कुमार बब्लू, धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर,उत्तम तिवारी, हीरालाल निषाद, विश्वनाथ पासवान, कृष्णा सिंह, सितेश्वर गौड़,अजय चंद लोधी, राजेश कुशवाहा,संजय सिंह,कमलेश गुप्ता,रमेश पासवान,भोला यादव, संजय चौधरी,विजय कुशवाहा, फूटचंद कुशवाहा, अजय उपाध्याय, प्रेम शंकर मिश्र, कमलेश यादव, सत्यानंद कुशवाहा, बंधन प्रजापति, अनिरुद्ध तिवारी,संदीप ठाकुर, हरिहर कुशवाहा,प्रभु गोड ,सुरेश चौहान,उपेन्द्र शाहाबादी, सुरेंद्र यादव, त्रिलोकी खरवार आदि उपस्थित रहे।