
प्रेम प्रसंग बना अंकित के मौत का कारण …एक गिरफ्तार एक फरार
बीआरएन बक्सर । राजपुर थानान्तर्गत तियरा गांव के रहने वाले अंकित कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग मे हुई है , इसकी जानकारी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने दी। इस अपराध मे संलिप्त धनसोई थानान्तर्गत जगमनपुर गांव के प्रेमचंद पाठक को गिरफ्तार किया जा चुका है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया की इस हत्या में दो लोग शामिल थे, जिनमें से दुल्फा गांव का सोनू कुमार मुख्य आरोपी है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। ज्ञात हो की तियरा निवासी राधेश्याम सिंह ने 25 अगस्त को थाने में अपने बेटे अंकित के गायब होने की सूचना दी थी। उसके बाद 26 अगस्त को बहुआरा नहर के समीप उसका शव मिला था । पुलिस ने अनुसंधान के क्रम मे प्रेमचंद पाठक को गिरफ्तार किया। इसके विरुद्ध धनसोई थाने में पहले से ही दो प्राथमिकियां दर्ज हैं। पुलिस को पता चला की प्रेमचंद ने मित्र के कहने पर हत्या मे संलिप्त है। मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद अनछुआ पहलू पता चल जायेगा।