
सुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व मे सैकड़ों अधिवक्ताओं ने ली भाजपा की प्राथमिक सदस्यता …
बीआरएन बक्सर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के बीच भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने कहा की देशभर में मंत्री ,सांसद, विधायक एवं सभी मंच एवं प्रकोष्ठों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाकर भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है । इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय सिविल कोर्ट में सैकड़ों अधिवक्ताओं को भाजपा का सदस्य बनाया गया। जिला अध्यक्ष ने आगे बताया की अधिवक्ताओं ने पार्टी के कार्यों में बढ़-चढ़कर हमेशा से हिस्सा लिया है। अधिवक्तागण आज भी प्रधानमंत्री जी के कार्यों को धरातल पर लाने का काम कर रहे हैं । उक्त सदस्यता अभियान के दौरान शशि भूषण राय, सुरेंद्र यादव, अजय कुमार तिवारी, मनोरंजन पाठक, राकेश चंद्र ओझा ,रवि श्रीवास्तव, बसंत चौबे ,भरत सिंह, संजय कुमार, शेषनाग ठाकुर ,राजू कुमार ,रामाशीष यादव ,इंद्रदेव राय ,वीरेंद्र कुमार सिंह, बंझु राम ,निशांत माधवन, शैलेश उपाध्यक्ष ,राजेश सहाय ,विकास कुमार सिंह ,हामीद रजा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।