जैसे ही वोट पडेगा मिथिलेश का वैसे ही जीत होगी नरेंद्र का – संध्या पांडेय
बीआरएन बक्सर। भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्रियों ने महिला सम्पर्क अभियान की कमान संध्या पांडेय के नेतृत्व मेे संभाल रखी है। महिलाओं की टीम घर घर जा कर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को विजयी बनाने का आग्रह कर रही है । महिलाओं को संबोधित करते हुए संध्या पांडेय ने कहा कि देश हित मे नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना बहुत जरूरी है । इसलिए, यहां बक्सर में जैसे ही मिथिलेश तिवारी को वोट दिया जायेगा वैसे ही नरेंद्र मोदी की जीत होगी। प्रवासी महिलाओं ने भी बारी बारी से महिलाओं को मिथलेश तिवारी को जिताने की अपील की । साथ साथ चलने वालों में मुख्य रूप से संध्या पांडेय बक्सर लोकसभा सह संयोजक लाभार्थी संपर्क,कुमकुम देवी प्रदेश उपाध्यक्ष पटना, चिंता ओझा मुख्यालय प्रभारी पटना चेतना गुप्ता प्रवासी छत्तीसगढ़, मोनिका देवांगन प्रवासी छत्तीसगढ़,उमा शर्मा प्रवासी छत्तीसगढ़ शामिल रहीं।















