
मानिकपुर में संध्या चौपाल ….. बीडीओ ने स्वच्छता हेतु किया जागरूक
बीआरएन बक्सर। “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत जिला गंगा समिति बक्सर के द्वारा सेमरी प्रखंड के मानिकपुर गांव में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।संध्या चौपाल के माध्यम से लोगों को “स्वच्छता के भाव” को मन से अपनाने हेतु जागरूक किया गया। संध्या चौपाल के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी ने चौपाल में उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए अभिप्रेरित किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की अपने दैनिक दिनचर्या में हम लोगो को स्वच्छता की आदत डालना बहुत जरूरी है। विशेषकर सामुदायिक स्थलों पर हमें गंदगी करने से बचना चाहिए। स्वच्छता ही सेवा का यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक निरंतर रूप से चलाया जायेगा। आप सब यह संकल्प लें की स्वच्छता के भाव को अपने मन में अपनाएंगे और समाज को स्वच्छ बनाने में भी अपना योगदान देंगे।
चौपाल के पश्चात लोगों को स्वच्छता जागरूकता हेतु एक मशाल यात्रा प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में गांव में निकाली गई। मशाल यात्रा के दौरान अधिकतर ग्रामीण सम्मिलित हुए और उन्होंने स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए संकल्प भी लिया।