
पेड से टकराकर बाईक सवार युवक की मौत…
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
बीआरएन न्यूज. धनसोई /बक्सर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कैथहर कला पंचायत के भगवानपुर गांव के समीप एक बाईक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि उक्त युवक कैथहर खुर्द गांव के समीप लगने वाले साप्ताहिक बाजार से वापस लौट रहा था। तभी भगवानपुर गांव के समीप शीशम के पेड़ में टकराने से मौत हो गई। वही इस घटना में दूसरे सवार युवक रौशन कुमार पाल पिता कमलेश पाल के बीस वर्षीय पुत्र के पैर तथा कंधे की हड्डी टूट गई। उक्त युवक की पहचान कैथहर खुर्द गांव निवासी विपिन सिंह के 32 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार यादव के रुप में बताया गया। वही मृत युवक के परिजनों ने बताया कि भगवानपुर गांव के समीप खुर्द गांव के स्कूल के समीप शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगता हैं, इसी दौरान उक्त युवक बाईक से बाजार कर वापस लौट रहा था तभी भगवानपुर गांव के समीप शीशम के पेड़ में टकराने से मौत हो गई। इस घटना के मृत युवक के घर में मातमी कोहराम मच गया।