
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने चलाया प्लास्टिक के थैले का उपयोग नहीं करने का अभियान …
बीआरएन,न्यूज बक्सर: स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत हरिनारायण साह भुवनेश्वर जनता महाविद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एनएसएस इकाई के छात्र छात्राओं द्वारा गोद लिए गए गांव सिसौंधा में नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से प्लास्टिक एवं प्लास्टिक के थैलों का उपयोग न करने तथा उनको नष्ट करने एवं कपड़े के थैलों का उपयोग करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग लगातार बढ़ रहा है। जिससे हम अनेक बीमारी से ग्रस्त होने के साथ पर्यावरण को दूषित कर रहे है। यहीं प्लास्टिक पशुओं की मौत का कारण बन रहा है। इसी के तहत कालेज में पढ़ने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा गांव में घूम घूम कर लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी से अवगत करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रुप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के निर्देश पर किया जा रहा हैं। वही इस मौके प्राचार्य डा. जयराम प्रसाद पाल, प्रो. राजेंद्र सिंह, कुलानुशासक प्रो अनिल कुमार सिंह, श्री प्रकाश केशरी, प्रद्युमन केशरी, विजय नारायण सिंह, रवि शंकर सिंह, रामाशंकर प्रसाद, रामनाथ पाल, सिबा खातून, लक्ष्मी कुमारी, सोनी कुमारी, प्रमोद पाल सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।













