
प्रचार वैन के माध्यम से भाजपा लोगों को दे रही है केंद्र की जनहित योजनाओं की जानकारी
बीआरएन व्यूरो , बक्सर।
विकसित भारत हमारा संकल्प यात्रा” के तहत मंगलवार को राजपुर विधानसभा के देवढिया और खीरी पंचायत में प्रचार वैन के माध्यम से वीडियो दिखाकर भारत सरकार द्वारा जनहितकारी योजनाओं के बारे मे लोगों को बताया गया । आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, किसान सम्मन निधि, केसीसी, मुद्रा बैंक, अटल पेंशन, स्वास्थ्य परीक्षण, प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं का स्टाल लगाकर लाभुकों को तत्काल लाभ दिलाया गया ।

उक्त कार्यक्रम में लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, पूनम रविदास, इंदु देवी, निर्भय राय, नवीन राय,धनंजय निर्गुण, सुधा गुप्ता, विराट राय, कमलेश मिश्रा, धनंजय राय, नारायण तिवारी, नारायण राय, अमित राय, रानी चौबे सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।

इसी तरह का कार्यक्रम प्रचार वैन संख्या 02 से नागपुर पंचायत के रामलीला मैदान में भी आयोजित किया गया । जहां पंचायत के मुखिया ने इसकी अध्यक्षता की ।








