
ऑटो में बने तहखाना से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार..
बीआरएन बक्सर। धनसोई थाना पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात्रि मे बड़ी सफलता हाथ लगी। एक आटो में बने तहखाना से भारी मात्रा में ब्लू लाइम देसी शराब बरामद की गयी। मौके से ऑटो चालक सह धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम थाना मोड़ के समीप पीएसआई चंचल महथा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गश्ती पुलिस की नजर एक आटो पर पड़ी, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो चालक पुलिस को चकमा देकर ऑटो लेकर भागने लगा। इसी दौरान ऑटो चालक को पुलिस के जवानों द्वारा दौड़ कर पकड़ लिया गया। ऑटो की तलाशी लेने पर नीचे तहखाना से 200 एमएल का 450 टेट्रा पीस देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार ऑटो चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजीत कुमार गांव लालगंज थाना मुफ्फसिल बताया। उक्त शराब की खेप को दिनारा ले जा रहा था। इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके पूर्व थाना क्षेत्र के सिसौंधा गांव के रहने वाले प्रिंस कुमार पिता मनोज कुमार को अमरपुर रोड से पांच पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं।