
पुलिस ने 432 लीटर देशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार!
बीआरएन बक्सर।

डुमरांव अनुमंडल के डीएसपी पुलिस पदाधिकारी आफाक अख्तर अंसारी के निर्देश पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक बोलेरो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया । शराब की तस्करी मे लिप्त भरियार गांव के नारायण प्रसाद पिता हीरालाल तुरहा नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। डीएसपी ने बताया कि बुधवार की रात्रि चक्की भरियार ओपी प्रभारी को सूचना मिली थी कि एक शराब लदा बोलेरो भरियार बाजार को पार कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही अपर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने अतिरिक्त बल भेजकर जांच कराई तो बोलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या डबल्यूबी 06 जे 3896 मे 48 पेटियों में भरी 432 लीटर देशी शराब बरामद हुई । पुलिस को देखते ही वाहन चालक सह तस्कर भागने लगा जिसको दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया।

अभियुक्त शराब तस्करी में पहले से भी 2 मामलों में संलिप्त रह चुका है। गिरफ्तार तस्कर के पास से एक एंड्रॉयड मोबाईल सहित कीपैड वाला दो मोबाईल मिला है।









