
एनडीए सम्मेलन में भड़के जदयू नेता रवि राज , कहा सम्मान नहीं तो वोट बैंक खतरे में

बीआरएन बक्सर । धनसोई में आयोजित एनडीए सम्मेलन के दौरान जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि राज ने मंच से अपमानित किए जाने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिस समाज के समर्थन से एनडीए का मजबूत वोट बैंक खड़ा है, उसी समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने वर्षों से पार्टी संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन किया और कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है।
रवि राज ने मंच से हुए व्यवहार को व्यक्तिगत अपमान के साथ-साथ पूरे समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने वाला बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की घटनाएँ दोहराई गईं तो इसका सीधा असर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी के वोट बैंक पर पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यकर्ताओं और समाज के सम्मान के बिना कोई भी संगठन आगे नहीं बढ़ सकता। यदि पार्टी नेतृत्व ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो इसका खामियाजा पूरे एनडीए गठबंधन को भुगतना पड़ेगा। स्थानीय राजनीति में रवि राज का गहरा प्रभाव माना जाता है, ऐसे में उनका यह बयान आगामी चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।












