
डिस्लेक्सिया के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक
बीआरएन धनसोई बक्सर । प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत डिस्लेक्सिया जागरूकता माह के तहत डिस्लेक्सिया से बचाव के उपाय छात्र-छात्राओं को बताए गए। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक बच्चे तथा संसाधन शिक्षक शामिल हुए। सुबह में विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालकर डिस्लेक्सिया से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। वही रिसोर्स से आए आनंद मिश्रा व नागेंद्र तिवारी ने कहा कि डिस्लेक्सिया जन्मजात रोग है, इसके रोगी को लिखने पढ़ने व गणित संबंधित समस्याओं को हल करने में परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्चों को सही मदद मिले तो अपना कैरियर बना सकते है। उन्होंने बताया कि हर 10 बच्चों में से एक बच्चे इस बीमारी से ग्रसित मिलते है। कार्यक्रम में संसाधन शिक्षक दिलीप कुमार मिश्र, आशुतोष के द्वारा अभिभावकों से आग्रह किया गया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें व मोबाइल से इस प्रकार की बीमारी फैलती है।