
वाहन चेकिंग अभियान में धनसोई पुलिस ने वसूला चालीस हजार रुपए का जुर्माना
बीआरएन बक्सर। धनसोई थाना की पुलिस द्वारा शुक्रवार को धनसोई दिनारा मुख्य पर पटखौलिया मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट व कागजात के चलने वाले लगभग दो दर्जन दो पहिया वाहन चालकों एवं एक ट्रक चालक से चालीस हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह के निर्देशन में एएसआई कुमार सुमित ने पुलिस बलों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।अभियान के दौरान बिना हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन मालिकों से चालीस हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। वही एक ट्रक चालक से पच्चीस सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि बाईक सवार की सुरक्षा कवच का काम हेलमेट करता है, लेकिन बार बार कहने के बाद भी लोग बिना हेलमेट व कागजात के चलते हैं। उन्होंने सभी लोगों से अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की अपील की।