
फुड फेस्टिवल में डीमिस्टर स्कूल के बच्चों ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन ..
बीआरएन बक्सर : धनसोई थाना क्षेत्र के सिसौंधा डेरा स्थित डीमिस्टर स्कूल में स्कूल की तरफ से फूड फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया। फूड फेस्टिवल में छात्र छात्राओं की प्रतिभा को देख अभिभावक भी दंग रह गये। छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गये स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद चख लोगों ने खूब सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर सिनी एवं सिस्टर शोभा ने किया।
डिमिस्टर स्कूल में सुबह नौ बजे का माहौल देखने लायक था। बच्चों तथा अभिभावकों में काफी उत्साह दिखी। कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने फूड फेस्टिवल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं ने मिल कर पानीपुरी, झाल मूरी, लेमन टी, समोसा, ब्रेड पकौड़ा, चाट छोला समेत अन्य प्रकार के व्यंजन बनाए हुए थे। हर फूड का अलग-अलग आकर्षक स्टॉल लगा अपने हूनर का प्रदर्शन किया।