मैजिक लुटकर भाग रहे पांच युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
राजीव कुमार पाण्डेय भभुआ।जिले के रामपुर पुल के पास से पुलिस ने लूट की मैजिक के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।लूट की घटना के बारे में खुलासा करते हुए एसडीपीओ भभुआ शिव शंकर कुमार ने बुधवार को बताया कि 4 जून को करीब 4 बजे के आसपास वेलवतिया पोखरा (भभुआ) के पास खड़ी मैजिक चालक जैशू बिंद के पास एक लड़का गाड़ी बुक करने के लिए आता है। वह चालक जैशू से उजारी सिगढ़ी गांव से गेहूं लादकर भभुआ लाने की बात कहता है। दोनों के बीच किराया भाव तय होता है और चालक अगली सीट पर उस लड़के को बैठाकर बताए स्थान के लिए चल पड़ता है। रास्ते में उजारी सिकड़ी गांव से पहले चार युवक गाड़ी की तरफ बढ़ने लगते हैं और गाड़ी को रूकवाने की कोशिश करने लगते हैं इतने में पहले से गाड़ी में बैठा युवक चालक से बोलता है कि यह सभी मेरे मित्र हैं ।गेंहू लादने में मदद करेंगे।बैठा लीजिए।चालक लड़के की बातों में आकर गाड़ी रोककर चारों युवकों को गाड़ी में बैठा लेता है और गंतव्य की ओर चल पड़ता है। जब चालक बताए गांव में पहुंचकर पूछता है कि अब किधर चलना है तो वह युवक बोलता है कि कुछ आगे और चलना है।गाड़ी बढ़ रही होती है। जैसे ही गाड़ी बहुअन नहर पुल के पास पहुंचती है गाड़ी में सवार सभी युवक गाड़ी रोकने की बात कहने लगते हैं। जब चालक गाड़ी रोकता है तभी सभी गाड़ी में से उतरकर चालक को पीटना शुरू कर देते हैं।इसी बीच एक युवक उसके कनपटी पर कट्टा तानकर गाड़ी का चाभी छीन लिया जाता है।इसके बाद चालक को मार पीट कर नहर में ढकेल दिया जाता है और गाड़ी लेकर पांचों वहां से निकल पड़ते हैं।किसी तरह जब मैजिक चालक नहर से बाहर निकलता है तो वह देखता है कि उसकी वाहन को लेकर बहुअन की तरफ भाग जा रहे हैं।इतने में एक बाइक सवार वहां आ धमकता है।मैजिक चालक ने पूरी आपबीती बाइक सवार को सुनाई और मदद की गुहार लगाई।बाइक सवार द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी जाती है और मैजिक का पता लगाने के लिए मैजिक चालक को बाइक पर बैठाकर बताए रास्ते की तरफ चल पड़ता है।आगे जाने पर दोनों को पता चलता है कि मैजिक में बैठे लुटेरों द्वारा बहुअन गांव के दो व्यक्ति को धक्का मारते हुए वाहन को रामपुर की तरफ भगाया जा रहा है।जब आगे दोनों रामपुर पुल के पास पहुंचे तो देखे की मैजिक खड़ी है।पास में ही पांचों को घेरे हुए पुलिस खड़ी है।पुलिस गाड़ी के पास आकर पुलिस से मैजिक चालक ने पूरी आपबीती सुनाई और मैजिक उसकी होने की बात कही।इसके बाद पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में मुस्लिम सुलेमानी का 20 वर्षीय पुत्र राजू अली,फहीम अहमद का 18 वर्षीय पुत्र कैफ इद्रीशी, इरशाद खान भभुआ वार्ड 25 नंबर निवासी का 20 वर्षीय पुत्र दिलशाद आलम, भभुआ का ही सुहेल आलम का 18 वर्षीय पुत्र तंजीम आलम तथा चैनपुर थाना क्षेत्र के इसियां गांव निवासी मुस्लिम मियां का 22 वर्षीय पुत्र शमीम अहमद शामिल है।














