संदीप ठाकुर ने बिहार के राज्यपाल से मुलाकात कर उच्च शिक्षा मे सुधार हेतु सौंपा मांगपत्र ..
बीआरएन बक्सर । युवा जदयू के प्रदेश महासचिव संदीप ठाकुर ने बिहार के राज्यपाल सह विश्वविद्यालय कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर बिहार की उच्च शिक्षा में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने हेतु निवेदन करते हुए मांग पत्र सौंपा। युवा प्रदेश महासचिव ने राज्यपाल से उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे कमियों को दूर करने और गिरती शिक्षा व्यवस्था मे सुधार करने का आग्रह किया है। राज्यपाल को दिये पत्र के अनुसार उनका कहना है कि वर्तमान में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में संचालित स्नातकोतर विज्ञान संकाय के पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या कम है जिसके कारण छात्रों को विज्ञान संकाय में स्नातकोतर करने मे कठिनाई हो रही हैं। स्नातकोतर विज्ञान संकाय में सीटों की संख्या बढ़ाने से ग़रीब, वंचित, पिछड़ा वर्ग के छात्र आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगें और अपने भविष्य के साथ साथ परिवार, समाज और देश को विकसित करने मे योगदान देंगे। जैसा की विदित है कि हाल ही में मुख्यमंत्री शोध वृद्धि योजना के तहत केवल नेट पास छात्रों को 15000 रूपये छात्रवृत्ति के रूप में देना तय किया गया है, परंतु वैसे शोधार्थी जिनका नामांकन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री पीएचडी परीक्षा के तहत हुआ है, उनको कोई छात्रवृति का प्रावधान नहीं है। इसलिए शोधार्थियों को भी इस योजना के तहत लाभ देना सुनिश्चित की जाय। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सहित बिहार के अन्य कई विश्वविद्यालयों में पूर्व में आयोजित प्री पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण किए अभ्यर्थी जो कोर्स वर्क कर चुके हैं उन्हें शोध करने हेतु कई संकायों में अब तक शोध निदेशक नहीं मिल पाए हैं। जिसके वज़ह से अभ्यर्थी दर – दर भटक रहे हैं और उनका शोध कार्य की शुरुआत भी नहीं हो सका हैं, इसके बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फ़िर प्री पीएचडी परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही हैं, जो कही से भी छात्रों और शोधार्थियों के हित में नहीं हैं। बिहार के वैसे सभी विश्वविद्यालयों में प्री पीएचडी परीक्षा पर रोक लगायी जाय।