पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शारदा सिन्हा के निधन पर व्यक्त किया शोक….
बीआरएन बक्सर। बिगत रात 9: 20 पर स्वर कोकिला शारदा सिन्हा एम्स में अपनी अंतिम सांसें ली। उनकी मृत्यु पर पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गहरी संवेदना व्यक्त की। बुधवार की सुबह पूर्व मंत्री ने अपने छोटे पुत्र अविरल शाश्वत चौबे और उनकी धर्मपत्नी सुरभि मिश्रा के साथ एम्स हाॅस्पीटल पहुंच कर अंतिम दर्शन किया । इसके बाद सुबह 9:00 बजे एयर एम्बुलेंस के द्वारा उनका पार्थिव शरीर अपने साथ लेकर वह पटना पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर लोक गायिका के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की काफी भीड रही। भागलपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे तथा उनकी धर्मपत्नी विजेता चौबे भी अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे। वे घर पर जाकर उनके परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की । अंतिम यात्रा राजकीय सम्मान के साथ पटना स्थित गुलबी घाट पर कल सुबह 9:00 में होना सुनिश्चित हुआ है, जिसमे पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे सपरिवार सम्मिलित रहेंगे।