
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर पंचमुखी महावीर मंदिर में श्रद्धा और संस्कृति का संगम
भक्ति, उल्लास और आस्था के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव संपन्न
बीआरएन बक्सर । नगर के मेन रोड स्थित प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में इस वर्ष भी कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के पावन अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव बड़ी ही श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम के साथ मनाया गया। यह आयोजन मंदिर के महंत रमाकांत जी महाराज के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना और हवन के साथ किया गया। शाम के समय मंदिर को भव्य सजावट और रौशनी से सजाया गया, जिसने भक्तों को दिव्यता और भक्ति के रंग में रंग दिया। इस पावन अवसर पर महंत श्री रमाकांत जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमान जी कलयुग में भी लोगों के जीवन में आस्था और उत्साह का संचार करते हैं। वे संकट हरने वाले, बाल ब्रह्मचारी और भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं, जो मानव जीवन को आदर्श पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने हनुमान जी के विविध नामों और उनके दिव्य गुणों का भी उल्लेख किया।
पूजन एवं महावीरी झंडा स्थापना के उपरांत भक्तिमय मंगल-गायन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी जगत के लोकप्रिय गायक भरत शर्मा व्यास, अशोक मिश्रा, के.के. पंडित, बटेश्वर यादव, जितेन्द्र कुमार, सोनू पाण्डेय, गुड्डू पाठक, जेपी तिवारी, मुकुल सिंह, पीयूष मिश्रा, मनीष पटेल, राहुल रंगीला, शेषनाथ ओझा एवं हंसराजू यादव ने अपनी भक्ति संगीतमय प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूरा मंदिर परिसर “जय श्रीराम” और “जय हनुमान” के उद्घोष से गूंज उठा। कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें निगरानी अन्वेषक डीएसपी डॉ. पवन कुमार, पूर्व सीनेटर अजय कुमार मुनमुन, संदीप ठाकुर, अशोक द्विवेदी, श्रीमन पाठक, अंकित पाण्डेय, बीरू राय, अभिलाष सिंह आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था में डॉ. विमलेश पांडे और डॉ. पंकज पांडे ने विशेष भूमिका निभाई।पंचमुखी हनुमान मंदिर द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह ने समाज में भक्ति, सद्भावना और एकता का संदेश दिया। भक्तों ने पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ इस आयोजन में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया।
















