डिमिस्टर स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण …
बीआरएन धनसोई (बक्सर): डिमिस्टर स्कूल के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को राजगीर एवं बोधगया के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया तथा स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस शैक्षिक परिभ्रमण का उद्देश्य छात्र छात्राओं को उन स्थलों का भ्रमण कराना है, जिनको बच्चे पुस्तकों में पढ़ते हैं। ज्ञात हो कि प्रिंसिपल सिस्टर सिनी के नेतृत्व में स्कूल के लगभग 40 छात्र छात्राएं व स्टाफ सदस्य परिभ्रमण यात्रा में शामिल हुए।इस बात की जानकारी देते हुए सिस्टर सिनी ने बताया कि डिमिस्टर स्कूल समय-समय पर सभी छात्र छात्राओं को स्थानीय व दूरस्थ स्थानों का शैक्षणिक भ्रमण करवाता हैं।
सिस्टर ने कहा कि डिमिस्टर स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बेहतर शिक्षा व गुणवत्ता लाने के साथ साथ सर्वागीण विकास करना है।
वही छात्रा ज्योति कुमारी, साक्षी कुमारी, रंजू कुमारी, आभा कुमारी, छात्र गौतम कुमार, सौरभ कुमार ने बताया कि जो चीज हम किताबों में देखते व पढ़ते थे, आज उन्हें बोधगया एवं राजगिर में प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला और बहुत आनंद आया।