
बक्सर अनुमंडल में चुनाव व त्योहार को लेकर थाना स्तर पर कोर्ट कैम्प आयोजित
बीआरएन बक्सर । आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एवं त्योहारों के मद्देनज़र शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बक्सर अनुमंडल के सभी थानों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर नामित व्यक्तियों से अंतरिम बंध पत्र (बॉन्ड) प्राप्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। इसी क्रम में राजपुर तथा धनसोई थाना क्षेत्र में कोर्ट कैम्प का आयोजन किया गया।
राजपुर थाना परिसर में आयोजित कोर्ट कैम्प के दौरान कुल 77 लोगों से बंध पत्र भरवाने की प्रक्रिया पूरी की गई। जबकि धनसोई थाना में 111 लोगों पर बंध पत्र भरवाने की कार्रवाई की गई। इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार देव तथा न्यायालय के प्रधान लिपिक राजीव कुमार के साथ-साथ राजपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि चुनावी माहौल और पर्व-त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। इससे संभावित उपद्रवियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित होगा।












