
शहर मे लगे जाम से निजात दिलाने को ..एसडीएम ने उठाया डंडा …
लोगों ने कहा वाह.. एसडीएम हो तो ऐसा….
बीआरएन बक्सर । शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से शनिवार को लोग खासे परेशान दिखे। कहे तो कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जब शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनती हो। सड़कों पर अतिक्रमण व लचर यातायात व्यवस्था की वजह से हालात दिन पर दिन खराब हो रहें हैं। सड़कों पर अवैध अतिक्रमण व ई-रिक्शा द्वारा कहीं भी जमावड़ा लगा देना भी जाम का कारण बन रहा है। साथ ही ट्रकों का काफी संख्या मे परिचालन भी ट्रैफिक जाम का अहम कारण है। जाम की समस्या तो आम हो गई है। हर दिन लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। कभी कभार तो गंभीर रूप से घायल मरीजों को लेकर जा रही एम्बुलेंस तक कई बार घंटों जाम में फंसी रहती हैैं । स्थिति यह है कि शहर के प्रमुख मार्गों में चलना भी दूभर हो गया है। बाइक तो दूर पैदल भी लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। पईन रोड स्थित नयी सड़क से लेकर गोलंबर एवम गंगा पुल तक ट्रकों समेत अन्य गाडियों के यातायात नियमों की धज्जियाँ उडाते हुए बेतरतीब तरीके से चलने के वजह से जाम की इतनी बडी समस्या पैदा हुई की शहर के आमजन कहने लगे…उफ्फ! कब मिलेगी बक्सर की ट्रैफिक जाम से निजात…?
एसडीएम ने संभाली कमान…
जैसे ही सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ट्रैफिक व्यवस्था के फेल होने से भयंकर जाम से आमजनों की परेशानी की बात सुने, वैसे ही जाम वाले जगह पर पहुंचे । देखा गया की वह हाथ मे डंडा लेकर स्वयं गाडियों के परिचालन कराने और जाम हटवाने मे लगे थे। एसडीएम ने निर्देश दिया कि जो लोग या वाहन इस नियम का उल्लंघन करते हुए जाम लगायेंगे उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ने कहा “हमारी कोशिश है कि बक्सर में यातायात व्यवस्था को सुधारें ताकि यहां के लोग और राहगीरों को जाम से राहत मिल सके। इससे न केवल आम लोगों को फायदा होगा, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपनी दैनिक गतिविधियां सुगमता से संचालित करने में मदद मिलेगी।”
सदर एसडीएम ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए है काफी गंभीर – डाॅ श्रवण तिवारी
रेडक्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी ने बताया की सदर एसडीएम शहर मे लग रहे जाम और आमजनों की परेशानी को दूर करने के लिए काफी गंभीर है। जल्द ही बक्सर ट्रैफिक जाम से मुक्ति पा लेगा। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं जाम हटवाने के लिए सडक पर उतर गये थे।