अश्विनी चौबे ने बिहार मे एनडीए की चारों सीटों पर हुई विजय को बताया विकास और सुशासन की जीत ..
बीआरएन बक्सर । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने बिहार उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मिली ऐतिहासिक विजय पर कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने बिहार उपचुनाव में एनडीए की चारों सीटों पर विजय को प्रदेश में विकास और सुशासन की जीत बताया। उन्होंने कहा, “यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और एनडीए सरकार के जनता-हितैषी कार्यों का प्रमाण है। यह 2025 के विधानसभा चुनावों का एक झलक मात्र है, जिसमें एनडीए और भी बड़ी जीत हासिल करेगा।”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-महायुति की ऐतिहासिक विजय को लेकर श्री चौबे ने कहा, “यह जीत प्रधानमंत्री जी की जन-समर्पित नीतियों, सुशासन और समृद्धि के लिए जनता के अपार विश्वास का प्रतीक है। महाराष्ट्र की जनता-जनार्दन का अभिनंदन और भाजपा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक बधाई।”उन्होंने आगे कहा, “हमारा नारा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ हर कार्यकर्ता को प्रेरणा देता है और समाज में एकता, सुरक्षा और विश्वास का संदेश देता है।”साथ ही डॉ अर्जित शाश्वत चौबे ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों में भी इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया ।
बिहार उपचुनाव एवं महाराष्ट्र में प्रचंड जीत पर कार्यकताओं ने खुशी जाहिर किया।