
एनडीए की जीत पर अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न..
बीआरएन बक्सर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट परिसर में बिहार के विधानसभा उपचुनाव एवं राजस्थान में एन डी ए की प्रचंड जीत पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जश्न मनाया। इस दौरान विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वरीय अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उपचुनाव तो एक ट्रेलर था, असली फिल्म अभी बाकी है। बिहार मे हुए उपचुनाव मे चारों सीट एनडीए के खाते मे जुडने से साफ हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एन डी ए की स्पष्ट बहुमत से सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। बिहार की जनता विश्वासघाती को छोड़कर विकास के साथ हो गयी है। जश्न में मुख्य रूप से मनोज कुमार श्रीवास्तव, शशी भूषण राय, मनोरंजन पाठक, सुशील कुमार पाठक ,प्रमिला पाठक, गोपाल चौधरी ,बसंत चौबे, राकेश चन्द्र ओझा, बंधु राम के अलावे अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
















