
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने संविधान दिवस पर बाबा साहब को माल्यार्पण कर किया याद …
बीआरएन बक्सर । भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया। इस दौरान दौरान जिलाध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव ने कहा गया कि आज पूरे भारतवर्ष मे अत्यंत उत्साह पूर्वक संविधान की 75वां वर्षगांठ मनायी जा रही है, जिसमें बाबा साहेब के साथ-साथ संविधान के सभी शिल्पियों के योगदानों को चिरस्मरणीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस मनाने का आह्वान किया है, क्योंकि भारत जैसे विशाल देश के लोकतंत्र की शक्ति संविधान ही है जो हर व्यक्ति के लिए न्याय और सम्मान अधिकार को सुनिश्चित कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का मंत्र देता है। उक्त कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं के साथ-साथ अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री हीरामन पासवान , भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंदु देवी , सुधा गुप्ता, संध्या पांडे , शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पारसनाथ मिश्रा सहित अनेक उपस्थित रहे।