♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चोरों ने उड़ाए लाखों की संपत्ति, ग्रामीणों में दहशत  

बीआरएन बक्सर । केसठ प्रखंड के गांवों में एक बार फिर चोरों का आतंक धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। अब चोर गांवों के घर, देवी देवताओं के मंदिर एवं विद्यालय को निशाना भी बना रहे हैं।गांवों में चोरी की घटना पुरानी हो चुकी थी।परंतु अब धीरे-धीरे चोरी की घटना गांवों में बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।प्रखंड के केसठ गांव वार्ड 7 मानसा टोला में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चुरा कर फरार हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव के वार्ड 7 मानसा टोला निवासी रमुना महतो के घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों रुपए की संपत्ति चुरा कर फरार हो गए।गृहस्वामी की पत्नी दुर्गावती देवी जब दूसरे मकान से जब आई तो पड़ोसियों ने बताया कि छत का दरवाजा खुला हुआ है,जब वो घर में गई तो देखी कि सारा सामान बिखरा हुआ है।और बक्से के साथ साथ आलमीरा का ताला टूटा हुआ है।जिसमें रखे पीतल का बर्तन ,आभूषण और 30 हजार रुपए गायब मिले। गृह स्वामी की पत्नी बताती है कि उक्त मकान में मेरा छोटा पुत्र अजीत महतो और उनकी पत्नी रंजू देवी रहती है। उनका पुत्र गैर प्रदेश में कमाने के लिए गया हुआ है वही उनकी छोटी बहू पिछले शनिवार को अपने रिश्तेदारी में शादी में गई हुई है।तब ये मकान बंद था।हालांकि ग्रामीण बताते है कि छत का दरवाजा दो दिनों से खुला हुआ है।अनुमान लगाया जा रहा है कि दो दिन पूर्व ही घर में चोरी हुई है।अज्ञात चोरों ने घर में अलमीरा एवं बक्सा को तोड़कर उसमें रखा नगद रुपए, आभूषण, समेत अन्य लाखों रुपए की संपत्ति चुरा कर फरार हो गए।चोरी की घटना के बाद बुधवार को ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने चोरी की घटना की सूचना नावानगर थाने को दी।पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु कर दी है। थानाध्यक्ष नंदु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच कर चोरी की घटना का उद्भेदन कर देगी। वही इस चोरी की घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।मौके पर पहुंचे पंचायत मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान ने पुलिस से कहा कि जल्द से जल्द चोरों पर लगाम लगाया जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000