
बिहार में उबला युवा भाजपा का गुस्सा, राहुल-तेजस्वी का पुतला दहन

बीआरएन बक्सर। डुमरांव अनुमंडल के नया थाना क्षेत्र में कांग्रेस और राजद नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में युवा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर कड़ा विरोध जताया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने किया, जबकि अध्यक्षता छात्र नेता संटू मित्रा ने की। दीपक यादव ने कहा कि यह न केवल राजनीति का स्तर गिरने का उदाहरण है, बल्कि भारतीय संस्कृति और मातृशक्ति के सम्मान पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा, “पहले बिहार का अपमान और अब प्रधानमंत्री जी की माताजी को लेकर अभद्र टिप्पणी कांग्रेस और राजद के मानसिक दिवालियेपन को दर्शाती है।”सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए – “माँ का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान!”, “महागठबंधन शर्म करो, बिहार छोड़कर भागो!”, और “बिहार की धरती पर नहीं चलेगा, माँ का अपमान करने वाला!”
इस मौके पर अभिषेक रंजन ने कहा कि यह पुतला दहन इस बात का प्रतीक है कि बिहार की जनता अब महागठबंधन की नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है। वहीं मुखिया कुशवाहा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद गठबंधन को बिहार की धरती से उखाड़ फेंकना होगा।
कार्यक्रम में भाजपा नेता शक्ति राय, धनंजय सिंह, संटू मित्रा, शुभम सिन्हा, राहुल सूर्यवंशी, शेर बहादुर उर्फ शेरू सिंह सहित अनेक नेताओं ने सभा को संबोधित किया। मौके पर शुभम सिंह, अजय राय, सांभा कुशवाहा, अंकुर कुमार, शुभम राय, पिकी पाठक, प्रमिला पांडे, गोपाल प्रसाद, अमित कुमार, शिवजी शर्मा, राजा यादव, कपिल मुनि उपाध्याय, रिंकू गुप्ता, श्रीकांत ओझा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।














