
जिंदगी बितवनी तोहरा प्यार मे के मुहूर्त के साथ पूरब टाॅकिज स्टूडियो का भव्य उद्घाटन..
बीआरएन बक्सर। “जिंदगी बितवनी तोहरा प्यार मे” नामक फिल्म के मुहूर्त के शुभारंभ के साथ ही शहर के पीपी रोड मे पूरब टाॅकिज स्टूडियो का भव्य उद्घाटन लोकगीत गायक विष्णु ओझा के हाथों किया गया ।वहीं फिल्म के मुहूर्त का उद्घाटन नगरपरिषद अध्यक्षा कमरू निशा ने की। इस दौरान फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्रियों को देखने के लिए लोगों की काफी भीड रही । स्टूडियो के उद्घाटन के साथ ही उक्त फिल्म को तैयार करने की योजना पर काम शुरू हो गया।
उक्त मौके पर लोकगीत गायक विष्णु ओझा ने पूरब टाॅकिज स्टूडियो का उद्घाटन को समय की मांग बतायी। युवाओं को गीत रिकॉर्डिंग हेतु अब बाहर नही जाना पडेगा।
वहीं लोकगीत गायक गुड्डू पांडेय ने बताया कि स्टूडियो की नींव डालने का उद्देश्य है केवल वर्तमान मे गीत रिकॉर्डिंग व फिल्म शूटिंग ही नही बल्कि भविष्य मे बक्सर के युवा पीढ़ी मे कला व संस्कृति की छाप छोडना भी है । उन्होने आगे बताया कि पूरब टाॅकिज नामक स्टूडियो की स्थापना न केवल बाहरी कलाकारों बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन हेतु मौका देने का एक छोटा प्रयास है। जिंदगी बितवनी तोहरा प्यार नामक फिल्म मे विमल पांडेय बतौर नायक काम कर रहे है , जबकि अभिनेत्री पल्लवी गिरी और संयुक्ता राव नायिका के रूप मे है । इस फिल्म के निर्देशन अविनाश कुमार कर रहे है। प्रवीण राय प्रोड्यूसर है और सच्चिदानंद कवच लिरीकस है । महिपाल भारद्वाज और प्रशांत सिंह संगीत दिये है।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथी सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी , नगरपरिषद अध्यक्षा कमरू निशा फरीदी, भोजपुरी गायक विष्णु ओझा , भाजपा नेता अमित पांडेय, रेडक्रॉस सचिव डॉक्टर श्रवण तिवारी , नियमतुल्ला फरीदी, बबन सिंह आदि उपस्थित रहे।