डुमरांव के ब्रांड एम्बेसडर बने अजय राय …. जनजागरूकता हेतु करते रहेंगे काम….
बीआरएन बक्सर। “जल ही जीवन है” उक्ति के महत्व बताने की दिशा मे कार्य कर रहे जलपुत्र के रूप मे प्रसिद्ध अजय को डुमरांव नगर परिषद द्वारा सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जल संरक्षण और स्वच्छता सर्वेंक्षण 2025 के तहत नगर का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने अपने हाथों से अजय को ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने संबंधी मनोनयन पत्र दिया। अजय ने उक्त मनोनयन पर कार्यपालक पदाधिकारी के प्रति धन्यवाद व आभार प्रकट किया है। कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा की अजय राय का जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है। इससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए । इसके दिशा में व्यक्तिगत एवं समाजिक स्तर पर पहल करना चाहिए। अजय के ब्रांड एम्बेसडर बनने की सूचना मिलते ही चाहने वालों मे ख़ुशी है। इस मनोनयन के लिए लोग बधाई दे रहे है। अजय राय बताते है कि छात्र जीवन में रहते हुए सामाजिक जागरूकता हेतु इस तरह का काम करना आसान नही रहा। इस दौरान उन्हेअनेकों चुनौतियों और समस्याओं का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होने हार नही मानी।वह अपने लक्ष्य पर डटे रहे। उन्होने सीमित संसाधनों में निरंतर बेहतर करने का प्रयास किया, जिसके फलस्वरूप उन्हे डुमरांव नगर का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है । वह उत्साहित और खुश है।वह लगातार जन जागरूकता हेतु कार्य करते रहेंगे।