
पुण्यतिथी पर भाजपा नेता ने किया वस्त्र वितरण …
बीआरएन बक्सर । भाजपा लीगल सेल के जिलाध्यक्ष एवं कायस्थ परिवार के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा अपनी माँ स्वर्गीय अनारकली देवी की चौथी पुण्यतिथि पर अपने पैतृक गाँव चमिली मे एवं शहर के रामरेखाघाट पर शिवभजन के साथ सैकड़ों गरीब लाचार विधवा असहाय महिला एवं पुरुषों को साड़ी एवं कंबल वितरण किया गया । बता दें कि स्व० अनारकली देवी धार्मिक प्रवृत्ति की थी। उन्होंने अपनी जीवन काल में प्रत्येक दिन रामरेखाघाट जाकर गंगा स्नानोपरांत पूजा -पाठ व दान पुण्य करती थी । गरीब असहाय लोगों की सेवा एवम मदद करने की उनकी हार्दिक इच्छा थी।
उनके पुण्यतिथि पर वस्त्र वितरण कार्यक्रम में कायस्थ परिवार के संरक्षक साहित्यकार वरिष्ठ कवि एवं समाजसेवी सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक धनु लाल प्रेमातुर , विजयानंद वर्मा , विकास राज श्रीवास्तव, आकाश राज श्रीवास्तव ,आलोक वर्मा , अखिलेश, विश्वेश ऊर्फ विशु, शोभा श्रीवास्तव, मीरा वर्मा, राकेश यादव , गुलाब यादव, गोपाल यादव, लक्ष्मण रजक, उमेश रजक , एवम शीला देवी सहित कई उपस्थित रहे।