सकीबुल गनी के ऑलराउंड प्रदर्शन से 74 रनों से पटना की टीम विजयी ..
सोमवार को गया और पटना के बीच होगी भिड़ंत
बीआरएन बक्सर । किला मैदान मे चल रहे 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार के मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि एसपी शुभम आर्य ने पटना एवं गाजीपुर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद को बल्ले से हिट करके किया। उद्घाटनोंपरांत राष्ट्रगान एवं शानदार आतिशबाजी ने टूर्नामेंट में चार चांद लगा दिया। इस दौरान अतिथि के रूप में डॉक्टर तनवीर फरीदी, दीपक सिंह, हिटलर कुशवाहा , इंद्र प्रताप सिंह , रमेश गुप्ता , रेडक्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण तिवारी, जयपुर राय, सुरेश अग्रवाल ,दिलीप के साथ आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। मैच का मुख्य आकर्षक पुरस्कार के प्रमुख प्रायोजक माखन भोग हीरो के प्रोपराइटर के द्वारा घोषित बाउंड्री के बाहर खड़े दर्शकों को कैच पकड़ने पर एक हेलमेट एवं 200 रूपया प्रदान करना रहा।
बता दे कि मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना एक आदर्श ने निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें रणजी खिलाड़ी सकीबुल गनी ने सर्वाधिक 94 रन मंगल मारू ने 63 अंकुश राज ने 30 तथा विपिन सौरभ ने 13 रनों का योगदान मुख्य रूप से किया। गाजीपुर की तरफ से अमीर एवं नीलो पेंडू ने दो-दो विकेट लिये जबकि सचिन , राहुल एवं अमित ने एक-एक विकेट प्राप्त किया इसके जवाब में गाजीपुर की टीम 20.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। जिसमें मोहम्मद आबिद ने 47, अमित ने 43, अमन ने 25, जबकि नीलो पेंडू एवं सुमित ने 12- 12 रनों का योगदान दिया। पटना की तरफ से पवन ने 3,आकाश सकीबुल गनी ने दो-दो विकेट जबकि अर्णव एवं रजनीश ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार पटना की टीम 74 रनों से सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर ली। शाकिब बिल गनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनन्या प्रोजेक्ट के प्रोपराइटर राहुल सिंह के द्वारा प्रदान किया गया। सोमवार का मैच गया बनाम पटना के बीच स्थानीय किला मैदान में खेला जाएगा