
धनसोई के नए थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण ..
बीआरएन बक्सर। धनसोई थाना में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रितेश कुमार दूबे ने नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान थाने के सभी पुलिसकर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया। इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण,शराब तस्करों पर शिकंजा,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस मौके पर दारोगा कमल कुमार सिंह समेत थाने के पुलिसकर्मी व चौकीदार अशोक कुमार सिंह, दीपक पासवान, सोनू सिंह, श्रीभगवान राम सहित क्षेत्र जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।











