
डुमरांव में भाजपा युवा मोर्चा की प्रेस वार्ता, महागठबंधन पर साधा निशाना

बीआरएन बक्सर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में डुमरांव मे रविवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा डुमरांव मंडल अध्यक्ष शेरु सिंह ने की तथा संचालन युवा भाजपा नेता संटू मित्रा ने किया।

मुख्य वक्ता प्रदेश युवा मोर्चा सह-संयोजक दीपक यादव ने कांग्रेस और राजद नेताओं को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की माताजी पर की गई अभद्र टिप्पणी केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों और भारतीय संस्कृति का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि माँ भारतीय समाज में सर्वोच्च स्थान रखती हैं, और मातृशक्ति का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग माई-बहिन की राजनीति करते हैं, वही आज सीधे माई-बहिन को गाली देने पर उतर आए हैं। यह उनकी मानसिक दिवालियापन और राजनीतिक हताशा का प्रतीक है।
दीपक यादव ने आगे कहा कि बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है और इस अपमान का जवाब सड़कों से लेकर बैलेट तक हर जगह देगी। उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी में कुछ तो विशेषता है कि पूरा पप्पू-ठगबंधन गैंग और विदेशी ताकतें उन्हें हटाने में लगी हैं। यह लड़ाई सिर्फ मोदी जी की नहीं, बल्कि देश के करोड़ों सच्चे देशभक्त भारतीयों की है। हम सब मिलकर नकारात्मक राजनीति को समाप्त करेंगे और विकसित भारत–विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करेंगे।
प्रेस वार्ता के अंत में कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन की इस ओछी राजनीति की कड़ी निंदा की और संकल्प लिया कि वे गाँव-गाँव और गली-गली जाकर जनता को उनका असली चेहरा दिखाएँगे। धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा नगर महामंत्री अभिषेक रंजन ने प्रस्तुत किया।












