
काला बिल्ला लगाकर किया काम, सरकार की उदासीनता पर कार्यपालक सहायकों का विरोध

बीआरएन बक्सर। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर बुधवार को बक्सर जिले के कार्यपालक सहायकों ने सरकार की उदासीनता के विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्यालय में काम किया। इस दौरान उन्होंने अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया।जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य कर रहे हैं, इसके बावजूद सरकार उनकी जायज मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, यह विरोध कार्यक्रम जारी रहेगा।विरोध में बक्सर अनुमंडल कार्यालय से प्रमोद कुमार सिंह, अक्षय कुमार, बबलू कुमार, दिलीप कुमार, राजकिशोर, जितेंद्र कुमार और श्रवण कुमार शामिल हुए। वहीं, राजपुर प्रखंड से राजेश कुमार सिंह, प्रभात कुमार, अमीरुलहक अंसारी, रवनित कुमार और बबिता कुमारी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।











