
किला मैदान से 24 अक्टूबर को गरजेंगे अमित शाह
एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में भरेंगे चुनावी बिगुल, तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित
बीआरएन बक्सर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव प्रचार के निमित्त बक्सर आगमन पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को बाईपास रोड स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की।बैठक को संबोधित करते हुए श्री भुवन ने कहा कि त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने बक्सर (व्याघ्रसर) में आकर असुरी शक्तियों का नाश किया था, उसी तरह आज के कलिकाल में राजनीतिक आसुरी शक्तियों के अंत के लिए गृहमंत्रीअमित शाह बक्सर की धरती पर पदार्पण करेंगे। यह ऐतिहासिक जनसभा बक्सर के किला मैदान में 24 अक्टूबर को अपराह्न 1:00 बजे आयोजित की जाएगी।
गृहमंत्री इस अवसर पर एनडीए समर्थित बक्सर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा, राजपुर सुरक्षित से जदयू प्रत्याशी संतोष निराला, डुमरांव से प्रत्याशी राहुल सिंह एवं ब्रह्मपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे और चुनावी शंखनाद करेंगे।श्री भुवन ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार श्री शाह का हेलीकॉप्टर आईटीआई मैदान में लैंड करेगा, जिसके बाद वे सीधे किला मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके स्वागत और सभा की तैयारियों को लेकर एनडीए के सभी घटक दलों में उत्साह और जोश का माहौल है।इस बैठक में भाजपा चुनाव संचालन समिति के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय भी उपस्थित रहे।












