
ऐतिहासिक किला मैदान में गृहमंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा – एनडीए की जीत ही विकास की गारंटी
बीआरएन बक्सर। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार को ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित एनडीए की विशाल आमसभा में देश के गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जनसमुदाय को संबोधित किया। सभा में उमड़ी अपार भीड़ से मैदान पूरा खचाखच भर गया। सभा की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की, जबकि संचालन का दायित्व जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह यादव ने निभाया। इस अवसर पर बक्सर से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा , राजपुर से जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला, डुमरांव से जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह, ब्रह्मपुर से लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय तथा शाहपुर (आरा) से भाजपा प्रत्याशी राकेश ओझा मंच पर उपस्थित रहे। सभा में लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, रालोमो जिलाध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा तथा हम पार्टी के जिलाध्यक्ष बलिराम कुशवाहा सहित एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ता व समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे। स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने सभी प्रत्याशियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र से सम्मान करते हुए उनके विजय की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की राह पर है। बक्सर भी एनडीए सरकार के नेतृत्व में विकास की नई ऊँचाइयाँ छुएगा।
भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और जनता से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाकर क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा आगे कहा कि मैं आपका सेवक बनकर 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहूंगा। मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह ने अपने उद्बोधन में बक्सर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि आप उस पवित्र धरती के निवासी हैं, जहाँ प्रभु श्रीराम ने शिक्षा प्राप्त की थी। यह भूमि देश की सांस्कृतिक धरोहर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित और तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है। अमित शाह ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे बक्सर से आनंद मिश्रा, राजपुर से संतोष निराला, डुमरांव से राहुल सिंह, ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय और शाहपुर से राकेश ओझा को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत ही विकास की गारंटी है। आइए, मिलकर बिहार को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाएं। सभा में चारों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की भारी भागीदारी ने यह संकेत दिया कि एनडीए का जनाधार बक्सर और आसपास के इलाकों में मजबूत बना हुआ है।














