
बक्सर सहित चारों सीटों पर मतदान में उत्साह, 1 बजे तक औसतन 41% वोटिंग
बीआरएन बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव के तहत दोपहर 1 बजे तक चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार दर्ज किया गया है —
- 199-ब्रह्मपुर: 40.78%
- 200-बक्सर: 41.86%
- 201-डुमरांव: 40.25%
- 202-राजपुर: 41.58%
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। दोपहर के बाद मतदान में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।











