
राजपुर /धनसोई में शांतिपूर्ण माहौल में 65 प्रतिशत हुआ मतदान, महिलाओं में दिखा उत्साह
प्रशासन सतर्क, हर बूथ पर कड़ी निगरानी
बीआरएन राजपुर (बक्सर): विधानसभा चुनाव के तहत राजपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर गुरुवार की सुबह के सात बजे से जैसे ही मतदान शुरू हुआ, मतदाताओं की लंबी कतारें केंद्रों पर दिखाई देने लगीं। ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। खासकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। कई स्थानों पर महिलाओं की कतारें पुरुषों से लंबी नजर आईं।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थीं। मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मी प्रत्येक मतदाता की गहन जांच के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति दे रहे थे। राजपुर क्षेत्र के 112 संवेदनशील और 12 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ, पीएसी, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान मुस्तैदी से डटे रहें। इसी दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा सभी मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा था।प्रखंड मुख्यालय राजपुर स्थित मॉडल मतदान केंद्र संख्या 246 और 250 को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। गुब्बारों और झालरों से सजे इन केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए टेंट, कुर्सियां, पीने के पानी और पंखों की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।सुबह मतदान शुरू होने से पूर्व भरखरा हेठुआ पंचायत के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में मामूली तकनीकी समस्या आई थी, जिसे मतदान कर्मियों ने तत्परता से सुधार लिया। इसके बाद मध्य विद्यालय धनसोई सहित सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सुचारु रूप से जारी रही।

वहीं, प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में बनाए गए नियंत्रण कक्ष से सभी मतदान केंद्रों की स्थिति की सतत निगरानी की जा रही है। नियंत्रण कक्ष से निर्वाचन अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों से संपर्क में हैं और किसी भी समस्या की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में जारी इस मतदान को लेकर मतदाताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी संतुष्ट नजर आए।













