जदयू 28 दिसंबर को बक्सर मे आयोजित कर रहा है कार्यकर्ता सम्मान समारोह
बीआरएन बक्सर । बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड द्वारा बिहार में एनडीए की सरकार बनने तथा नीतीश कुमार के पुनः मुख्यमंत्री बनने के उपलक्ष्य में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जदयू बक्सर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि यह समारोह 28 दिसंबर रविवार को गोयल धर्मशाला में दोपहर 01:00 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान तथा जदयू एमएलसी रविंद्र सिंह शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला , डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह , पूर्व मंत्री अजीत चौधरी समेत जिला इकाई बक्सर के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के तमाम वरीय साथी मौजूद रहेंगे।इस अवसर पर पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड कार्यकारिणी के पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के सम्मानित पदाधिकारी तथा प्रदेश स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने जदयू परिवार के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समारोह को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।











