
वृद्ध के पैर में मारी गोलियां, बेहतर इलाज के लिए रेफर
बीआरएन व्यूरो, बक्सर।
इटाढ़ी थाना के वरुणा गांव में मंगलवार की रात्रि मे गली व नाली के विवाद मे हुई गोलीबारी में एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका सदर अस्पताल बक्सर में प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया । जख्मी वृद्ध को तीन गोलियां लगी है ,जिसका बयान एसडीपीओ धीरज कुमार ने लिया। इस घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरुना गांव निवासी शिवकुमार सिंह का अपने पड़ोसियों से नाली को लेकर विवाद हुआ था जो मारपीट और फिर गोलीबारी तक पहुंच गया ।कथित तौर पर नितेश सिंह नामक व्यक्ति द्वारा गोलीबारी कर वृद्ध शिवकुमार सिंह के पैर में तीन गोलियां मार दी गयी। घायल के बयान के अनुसार नितेश सिंह , बृजेश सिंह, उमेश सिंह, अमन सिंह और अंकित सिंह ने उससे मारपीट की थी , इसी बीच मे नितेश सिंह ने गोली चला दी। थानाध्यक्ष कमल कुमार के अनुसार दोनों तरफ से प्राथमिक के आवेदन प्राप्त हो चुके है ।









