
सहारा रिफंड पोर्टल पर पैसा अभी तक वापस नहीं आया तो पढे इस खबर को …..
सहारा निवेशकों के लिए बडी खबर

45 दिनों के बाद भी रिफंड नहीं होने पर दोबारा पोर्टल पर करे आवेदन

बीआरएन, बक्सर।
सहारा को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में निवेश करने वाले वैसे लोग जिनका सहारा रिफंड पोर्टल पर पैसा अभी तक वापस नहीं आया है, उनके लिए अब तक की बडी खबर है ।

यदि आप भी वैसे लोगों मे से है जिन्हे 45 दिनों के बाद भी पैसा रिफंड नहीं हुआ है, तो आपको चिंता करने की एकदम जरूरत नहीं है…

सहारा के एक अधिकारी ने बताया कि आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर दोबारा आवेदन करना पडेगा । हो सकता है पहले रिफंड आवेदन करते समय हुई गलतियों के वजह से या सहारा द्वारा रिपोर्ट संलग्न न करने के वजह से आपका पैसा रिफंड नही हो सका । इसके बारे में आपको एक मेल भी मिला होगा। इस मेल में दी गई गलतियों को सुधारकर आपको फिर से रिफंड के लिए आवेदन करना पडेगा।

सरकार ने सहारा निवेशकों के लिए सहारा रिफंड पोर्टल को जुलाई में लॉन्च किया था, लेकिन पांच महीने बाद भी कई निवेशकों को उनका पैसा वापस नहीं मिला है। सहारा रिफंड पोर्टल के अपडेट के अनुसार, जिन निवेशकों को 45 दिनों के बाद भी रिफंड नहीं मिला है, उन्हें दोबारा पोर्टल पर जाकर रिफंड के लिए आवेदन करना होगा।










